हिंदी व्याकरण पाठ्यक्रम ‘अ’
वीवा हिंदी व्याकरण (नौवीं एवं दसवीं) पाठ्यक्रम ‘अ’ का अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए है। यह पुस्तक सी.बी.एस.ई.की नवीनतम शिक्षा-प्रणाली पर आधारित है जिसमें व्याकरण के विविध पहलुओं की चर्चा अत्यंत सरल और सहज तरीके से की गई है।
वीवा हिंदी व्याकरण के आकर्षण बिंदु हैं:
- सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित
- केंद्रीय हिंदी निदेशालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मानक वर्तनी का प्रयोग
- रोचक, सरल और बोधगम्य विषयवस्तु का समावेश
- भाषा का व्यावहारिक और प्रयोजनमूलक प्रयोग
- मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति के आवश्यक बिंदुओं का समावेश
- विद्यार्थियों के सृजनात्मक और मौलिक लेखन की प्रवृत्ति का विकास
- अपठित गद्यांश और काव्यांश
- विविध पर्याप्त और उपयुक्त अभ्यास
- संवाद, पत्र, विज्ञापन एवं निबंध-लेखन आदि के अतिरिक्त आधुनिक इंटरनेट प्रणाली पर आधारित लेखन प्रक्रिया का समावेश
- स्व-शिक्षण पद्धति को प्रेरित करने वाली
- अभ्यास- पत्रों का समावेश