भाषा सेतु को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संशोधित, परिवर्धित एवं परिमार्जित कर नए रूप में अध्येताओं के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस पुस्तकमाला की पुस्तकों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सहज ढंग से भाषा का ज्ञान कराने के साथ-साथ, उनकी नैसर्गिक क्षमता का रचनात्मक सदुपयोग कराना है। प्राथमिक स्तर की पुस्तकों में बच्चों को स्वर व्यंजन, मात्रा और संयुक्ताक्षर पढ़ने और लिखने में समर्थ बनाना, सुनकर समझना, ध्वनि सुनकर अंतर करना, सुनने की योग्यता बढ़ाना, बोलने में स्वतंत्र और मौखिक अभिव्यक्ति विकसित करने के साथ-साथ शुद्ध उच्चारण करने, उच्चारण में हिंदी के मानक रूप की ओर लाना और उनका शब्द भंडार बढ़ाने की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। माध्यमिक स्तर की पुस्तकों में व्याकरण सम्मत भाषा और नवीन शब्दों का प्रयोग करने के साथ व्याकरण के विभिन्न स्वरूपों को जानते हुए आदि क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दिया गया है ।