केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार XI एवं XII के छात्रों के लिए तैयार की गई इस पुस्तक में समस्त व्यावहारिक विषयों का समावेश किया गया है। पुस्तक में समावेशित संपूर्ण सामग्री को तीन भागों में व्यवस्थित किया गया है। पहले भाग में अपठित बोध पर आधारित काव्यांश एवं गद्यांश तथा दूसरे भाग में विभिन्न विषयों पर निबंध, पत्र, जनसंचार माध्यम, समाचार-लेखन की विभिन्न विधाओं, पुस्तक समीक्षा एवं जनसंचार शब्दावली को शामिल किया गया है।