Madhubun Shabdsampada

410

मधुबन शब्दार्थ कोश का निर्माण माध्यमिक कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के शब्दज्ञान को ध्यान में रखकर किया गया है। इस कोश में प्रायः वे सभी शब्द और उनके अर्थ दिए गए हैं जो माध्यमिक स्तर तक की पाठ्यपुस्तकों में पढ़ने को मिलते हैं। इसका निर्माण करते समय यह भी ध्यान में रखा गया है कि यह कोश केवल शब्दों के अर्थ की जानकारी तक ही सीमित न रहे, बल्कि शिक्षार्थियों के लिए अन्य रूपों में भी उपयोगी सिद्ध हो। इसमें शाब्दिक अर्थ के साथ शब्द विशेष से जुड़ी अन्य जानकारियाँ और अंतिम 70 पृष्ठों पर पर्याप्त संख्या में मुहावरे और लोकोक्‍तियाँ भी अर्थ सहित दी गई हैं।

Madhubun Shabdsampada
410