भाषा के कौशलों में श्रवण कौशलों का अत्यधिक महत्व है। वाचन की शुद्धता से ही श्रवण में शुद्धता आती है और उच्चारण की शुद्धता से लेखन एवं पठन में शुद्धता आती है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए श्रवण कौशल अभ्यास पुस्तिका की शृंखला तैयार की गई है। यह शृंखला आई.जी.सी.एस.ई. के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है।