‘संस्कृत म×जूषा’ शृंखला राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर आधारित कक्षा 5 से 8 तक के लिए तैयार की गई है। इस शृंखला की रचना संस्कृत भाषा को छात्रें की रुचि के अनुकूल सरलतम तथा ग्राह्य रूप में प्रस्तुत करने के लिए की गई है। ‘संस्कृत म×जूषा’ में ‘पाठ प्रवेशः’ के माध्यम से बच्चों को पाठ से जोड़ने का सुरुचिपूर्ण प्रयास किया गया है। शब्दार्थ के अतिरिक्त संधिविच्छेद, संयोगयुक्त शब्द, नई धातुएँ, नए अव्यय, एवं समस्तपदों का समावेश किया गया है। ‘ध्यातव्यम्’ के अंतर्गत पाठ में पढ़ाए गए ‘विषय-संवर्धनात्मक’ के अंतर्गत पाठ में पढ़ाए गए व्याकरण के नियमों को सरल और रोचक उदाहरण देकर समझाने का प्रयत्न किया गया है। ‘विषय-संवर्धनात्मक’ के अंतर्गत तालिका-निर्माण, चित्र-वर्णन, व्याकरण के नियमों का सचित्र निरूपण आदि के द्वारा विद्यार्थियों को अपने भाषा-कौशल में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का सुअवसर प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त पाठों में सूक्तियों के समावेश, ‘मूल्यपरकम् प्रश्नों’ के द्वारा जीवन-कला एवं नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान कराया गया है। ‘नई दीप मणिका’ शृंखला छात्रें के संस्कृत
भाषा-ज्ञान के सर्वांगीण विकास में उपयोगी सिद्ध होगी।