प्राची भाषा अधिगम एवं व्याकरण (I-VIII) की रचना नवीनतम संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार की गई है। इन पुस्तकों में हिंदी भाषा के व्याकरण का गहन विश्लेषण तो किया ही गया है साथ ही भाषा के विशुद्ध रूप की जानकारी देने के लिए मानक लिपि, मानक वर्तनी और पत्रादि को स्वीकार किया गया है जिससे अध्यापक छात्रों को उनके स्तर के अनुरूप अध्यापन कर सके।
इस पुस्तकमाला की 9वीं तथा 10वीं कक्षा की पुस्तकें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित नवीनतम संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार संशोधित, परिवर्धित एवं परिमार्जित की गई हैं की गई हैं । इससे विद्यार्थी व्याकरण के विभिन्न विषयों का अध्ययन सरन एवं सुग्राह्य ढंग से कर सकेंगे ।